NUJI के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रासबिहारी को कन्फेडरेशन आंफ न्यूज पेपर्स एंड न्यूज एजेंसी इम्पलाइज आर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष निवाचित होने पर एवं आज दिनांक 01/06/2023 को प्रथम बार देहरादून आने पर नेशनल यूनियन आंफ जर्नलिस्ट्स इंडिया उत्तराखंड जनपद देहरादून की ओर से भव्य स्वागत किया गया स्वागत कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष श्री राम चन्द्र कन्नोजिया, मुकेश वत्स, ब्रह्मदत्त शर्मा,
वीरेंद्र भारद्वाज, राजू वर्मा, अमन कन्डेरा, पंकज अग्रवाल ,शुभम ठाकुर,राजकुमार छाबडा, रजनीश कुमार, परवीन कुमार, शिव कुमार,विरेन्द्र सिंह,दिपशिखा वादवा, अमरजीत,पूनम अग्रवाल,विजय कुमार ,हरदीप सिंह,मोहन सिंह नेगी ,मंगल सिंह
संजय कुमार त्यागी, शशिकांत मिश्रा, विजय मिश्रा, संजय भटृ, नवीन कुमार खुराना, नरेंद्र बतरा, ॠतु राज गैरोला, प्रवीण खुराना,दीपक छावड़ा, वरुण, रोहित, हिंमाशु छावड़ा ,संगीता समेत आदि अनेकों पत्रकार मित्रों ने प्रतिभाग किया।
NUJI के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रासबिहारी को कन्फेडरेशन आंफ न्यूज पेपर्स एंड न्यूज एजेंसी इम्पलाइज आर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष निवाचित होने पर एवं प्रथम बार देहरादून आने पर नेशनल यूनियन आंफ जर्नलिस्ट्स इंडिया उत्तराखंड जनपद देहरादून की ओर से भव्य स्वागत किया गया
