रक्तदान शिविर के मीडिया चेयरमैन लायन योगेश अग्रवाल डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी ने जानकारी देते हुये बताया की अंतरराष्ट्रीय लायंस क्लब के अंतर्गत देहरादून स्थित सभी लायंस क्लबों द्वारा आईएमए ब्लड बैंक देहरादून में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में डिस्ट्रिक्ट 321सी 1 के अनेक लायंस क्लबस् के पदाध्किारी एवं सदस्य स्वेच्छा से रत्तफदान करेंगे। विशाल रक्तदान शिविर का उद्देश्य रत्तफ की कमी से जूझते हुए रोगियों के जीवन की रक्षा करना तथा उनकी आवश्यकतानुसार रत्तफ उपलब्ध् करवाना प्रमुऽ है। शिविर के संयोजक लायन चंद्रगुप्त विक्रम, रीजन चैयरमैन ने बताया की डिस्ट्रिक्ट 321 सी 1 के कैबिनेट के पदाध्किारी तथा लायंस क्लबो के अनेक पदाध्किारियों व सदस्यगण बड़े उत्साह और उमंग के साथ इस शिविर में पहुंचकर रत्तफदान करेंगे। शिविर के संयोजक लायन चंद्रगुप्त विक्रम, लायन पीएस कालरा, लायन सुध्ीर मित्तल जोन चैयरमैन, लायन अनिता सिंह जोन चैयरपर्सन तथा मीडिया चेयरमैन लायन योगेश अग्रवाल द्वारा रत्तफदान शिविर की तैयारियां पूरी करने की जानकारी प्रदान की गई। रत्तफदान शिविर के मीडिया प्रभारी तथा अपने जीवन में 124 वार रक्तदान करने वाले लायन योगेश अग्रवाल डिस्ट्रिक्ट केबिनेट सेकेट्री ने बताया कि कोई भी स्वस्थ पुरुष, महिला 18 वर्ष की आयु से 65 वर्ष की आयु तक प्रत्येक तीन माह में एक बार रक्तदान कर सकता है।
Related Posts

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि), मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित मंत्रीगणों, सांसदगणों, विधायकगणों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
देहरादून। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन में आपसी सौहार्द व मैत्रीपूर्ण माहौल के साथ राष्ट्रहित से जुड़े विषयों के…
कोतवाली विकासनगर पुलिस ने शुक्रवार शाम को बस अड्डा डाकपत्थर से बरेली उत्तर प्रदेश की एक महिला को लाखों रुपये की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया
कोतवाली विकासनगर पुलिस ने शुक्रवार शाम को बस अड्डा डाकपत्थर से बरेली उत्तर प्रदेश की एक महिला को लाखों रुपये…
उत्तराखंड वि.स. चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 53 प्रत्याशियों की पहली सूची
देहरादून। कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। पहली सूची में 53…