एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि 14 मार्च को राजपुर रोड स्थित होटल एंबेसेडर में मुस्कान नाम की युवती की हत्या कर दी गई थी। पता चला कि युवती यहां पर किसी युवक के साथ आई थी। घटना के खुलासे के लिए इंस्पेक्टर कोतवाली शिशुपाल सिंह नेगी, इंस्पेक्टर एसओजी एश्वर्यपाल को शामिल करते हुए दो टीमें बनाई गईं। शनिवार देर रात विजय उर्फ बिट्टू सिंह रावत निवासी गांव गेरूड़, थराली, चमोली को श्रीनगर से गिरफ्तार कर लिया गया।
बार-बार स्मैक मांगने पर जब वह चिल्लाने लगी तो …
देहरादून के होटल एंबेसेडर में मुस्कान युवक से स्मैक मांग रही थी। बार-बार स्मैक मांगने पर जब वह चिल्लाने लगी तो युवक ने उसकी हत्या कर दी। यह कहानी बुधवार को पकड़े जाने के बाद आरोपी ने पुलिस को बताई है। आरोपी को श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया है। इस बीच वह उत्तराखंड के कई शहरों से होता हुआ मथुरा उत्तर प्रदेश में भी रुका।