श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी स्थित चरण पादुका मंदिर में संतों ने कुंभ मेला तैयारियों को लेकर चर्चा की। मेला क्षेत्र में अवस्थापना सुविधाएं पूरी नहीं होने पर मेला प्रशासन के प्रति नाराजगी व्यक्त की। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि सभी अखाड़ों को समान रूप से भूमि आवंटन होना चाहिए।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के उपाध्यक्ष महंत देवेंद्र शास्त्री ने कहा कि मेला प्रशासन संतों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। सभी 13 अखाड़ों को समान रूप से भूमि आवंटन कर मूलभूत सुविधाएं दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी अखाड़ों को भूमि आवंटित कर बिजली, पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएं।
श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन के सचिव महंत जगतार मुनि ने कहा कि मेला प्रशासन को सभी अखाड़ों को भूमि आवंटित करनी चाहिए। मेला प्रारंभ हो चुका है। व्यवस्थाएं जुटाने में बहुत कम समय रहा है। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले महामंडलेश्वरों के लिए महामंडलेश्वर नगर में