स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी बनाने वाली देश की नंबर 1 कंपनी मी इंडिया ने अपनी नई पहल ग्रो विद मी (जीडब्ल्यूएम) की घोषणा की इस पहल के साथ कंपनी अपने ऑफलाइन रिटेल टच पॉइंट्स के साथ भारत में एक्सक्लूसिव रिटेल स्टोर की संख्या भी दोगुनी करने की योजना बना रही है। जीडब्ल्यूएम पहल के तहत मी इंडिया देश में मी रिटेल एकेडमी लॉन्च करेगी जहां अलग-अलग श्रेणी से संबंधित विभिन्न उद्यमियों को निखारा और प्रशिक्षित किया जाएगा। इसमें प्रोडक्टा ट्रेनिंग से लेकर सेल्स ट्रेनिंग, ग्राहक प्रबंधन से लेकर दूसरे सॉफ्ट स्किल्स जैसेकि मार्केटिंग इन-स्टोर डिजाइनिंग, ग्राहक सेवा, खुदरा अनुभव को निखारना आदि शामिल हैं। इस तरह उन्हें तकनीकी ज्ञान से लैस किया जाएगा और उनकी बिजनेस संबंधी समझ को और बढ़ाया जाएगा। मी इंडिया के मनु जैन ने इस पहल पर अपनी बात रखते हुए कहा हम आज ग्रो विद एमआई संबंधी पहल की घोषणा कर काफी खुश हैं। यह रिटेल कारोबार को बढ़ावा देने की हमारी कवायद है जो न सिर्फ उद्यमियों के बिजनेस को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएगी बल्कि इसके साथ ही इस पहल से विकास की प्रक्रिया भी शुरू होगी जिससे मी प्रॉडक्ट्स के फैंस और देश भर के सभी उपभोक्ताओं तक तकनीक की पहुंच सुनिश्चित हो सकेगी। इस पहल के साथ हमने अपनी मौजूदगी का विस्तार करने का पक्का इरादा कर लिया है। अब हम छोटे शहरों गांवों या कस्बों में रह रहे उपभोक्ताओं तक पहुंचेंगे। हमें पूरा विश्वास है कि यह पहल देश भर में कंपनी के रिटेल कारोबार को आगे बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगी। इस पहल से छोटे कस्बों और गांवों के संभावित उद्यमी अपनी कारोबारी सफलता के सफर की शुरुआत कर सकेंगे।”
Related Posts

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) की 12वीं की परीक्षाएं रद्द
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) की 12वीं की परीक्षाएं रद्द होने के बाद सबसे बड़ा सवाल ये है कि…
भारत में कोरोना संक्रमण में गिरावट का दौर जारी
भारत में कोरोना संक्रमण में गिरावट का दौर जारी है। पिछले क्ब् दिन से नए मामलों की संख्या ख्0 हजार…
स्थायी लोक अदालत में वादी शम्भू प्रसाद प्रतिवादी प्रबन्धक आई.सी.आई.सी.आई लोमबार्ड व अन्य के वाद को
स्थायी लोक अदालत में वादी शम्भू प्रसाद प्रतिवादी प्रबन्धक आई.सी.आई.सी.आई लोमबार्ड व अन्य के वाद को अध्यक्ष स्थायी लोक अदालत…