मंडी में लग रहे जाम और वाहनों को नियंत्रित करने के अब एक-एक घंटे में सीमित वाहनों को प्रवेश मिलेगा, जिससे कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को भी पालन किया जा सके। संबंध में बुधवार को मंडी समिति के सचिव विजय प्रसाद थपलियाल ने मंडी लोडर वाहन यूनियन के अध्यक्ष कैलाश कुड़ियाल व अन्य सदस्यों के साथ बैठक की।
मंडी सचिव विजय प्रसाद थपलियाल ने कहा कि मंडी परिसर में एक साथ अधिक वाहनों के प्रवेश के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में अब पंजीकृत वाहनों को सीमित संख्या में एक-एक घंटे के अंतराल में मंडी में प्रवेश दिया जाएगा। अन्य बड़े वाहनों का मंडी परिसर में प्रवेश वर्जित रहेगा। मंडी में प्रवेश करने वाले वाहन व्यवस्थित ढंग से पार्क किए जाएंगे। परिसर में प्रवेश करने वाले वाहनों को निर्धारित समय में खरीद और माल लोड कर परिसर खाली करना होगा। ऐसा न करने पर उनका पंजीकरण लोडर यूनियन से निरस्त करवाया जाएगा।