कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार और मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रशासन ने गैर कोरोना मरीजों के ऑपरेशन पर रोक लगा दी है। जरूरत पड़ने पर केवल कोविड मरीजों के ही ऑपरेशन किए जाएंगे। इसके अलावा पांच विभागों में सामान्य मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है। जबकि, सामान्य ओपीडी में भी हर विभाग में रोजाना 25-25 मरीजों की ही जांच की जाएगी। अस्पताल प्रशासन का फोकस कोरोना मरीजों के उपचार पर रहेगा।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल मार्च में उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों के आने और उनकी संख्या बढ़ने पर राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल को पूरी तरह से कोविड अस्पताल में तब्दील कर दिया गया था। यहां पर कोरोना मरीजों के लिए वेंटीलेटर युक्त आईसीयू और अन्य सुविधाओं में विस्तार किया गया। उस वक्त दून अस्पताल में महज पांच आईसीयू थे, जिनकी संख्या अब बढ़कर 100 से अधिक हो चुकी है। कोविड का प्रसार पिछले कुछ महीनों में कम होने पर दून अस्पताल प्रशासन ने फिर से सामान्य मरीजों के लिए भी व्यवस्था को पटरी पर लाना शुरू कर दिया था। इसके तहत सामान्य ओपीडी और ऑपरेशन शुरू कर दिए गए थे, लेकिन पिछले कुछ हफ्ते से अचानक कोरोना मरीजों की संख्या में फिर से बढ़ोतरी होने से अस्पताल प्रशासन की चिंता भी बढ़ गई है
राजकीय दून मेडिकल कॉलेज=गैर कोरोना मरीजों के ऑपरेशन पर रोक लगा दी
