बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा बीते दिनों अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियों में रहीं। दीया ने 15 फरवरी को अपने ब्वॉयफ्रेंड वैभव रेखी संग शादी की थी। लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद ही दोनों ने शादी का फैसला लिया था। दीया और वैभव ने महिला पंडित की मौजूदगी में सात फेरे लिए। वहीं हाल ही में दीया मालदीव्स ने हनीमून को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहीं। इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो दीया ने अपने फैंस के साथ सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर किया था। अब दीया मिर्जा के पोस्ट ने सबको हैरान कर दिया है। शादी के डेढ महीने बाद ही दीया ने खुद के प्रेग्नेंट होने की खबस फैंस के साथ इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।
दीया ने खुद के प्रेग्नेंट होने की खबस फैंस के साथ इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की
