इस बार वन विभाग द्वारा की जायेगी मानसून पेट्रोलिंग पेट्रोलिंग मे किया जायेगा ड्रोन व हाथियो का उपयोग-
मानसून मे नदीयो का बहाव बढ जाता है नदी नालो मे भी पानी का बहाव तेज होता है जगलो मे अवैध शिकार करने वालो का दबाव बढ जाता है इसी को देखते हुए वन विभाग मानसून मे जंगल के कोने – कोने देखता है इसी को देखते हुए शिवालिक तराई से लेकर राजाजी,कॉर्बेट पार्क मे पेट्रोलिग की योजना बनाई है हालाकि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन भी करना होगा। वन विभाग हर प्रकार से पेट्रोलिंग करेगा जिसमे ड्रोन से लेकर हाथियों तक का उपयोग किया जायेगा। अधिकारीयो के मुताबिकं उत्तरप्रदेश व उत्तराखण्ड मिलकर सयुक्त रूप से पेट्रोलिंग कर रहे है।