चीन के एक शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार (18 जून) को कहा कि गलवान घाटी में संघर्ष से उत्पन्न ”गंभीर मामले” से भारत और चीन ”उचित तरीके” से निपटेंगे तथा दोनों पक्ष जल्द से जल्द तनाव कम करने के लिए कूटनीतिक एवं सैन्य तंत्रों के माध्यम से एक-दूसरे के संपर्क और समन्वय में हैं। गलवान घाटी में सोमवार (15 जून) की रात चीनी सैनिकों के साथ झड़प में कम से कम 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। चीन के अधिकारिक मीडिया ने बीजिंग के सैनिकों के हताहत होने की बात भी स्वीकार की है, लेकिन कितने सैनिक मारे गए या घायल हुए, यह उल्लेख नहीं किया है।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजान ने बृहस्पतिवार (18 जून) को कहा कि इस घटना के बाद दोनों पक्ष मामले पर कूटनीतिक एवं सैन्य तंत्रों के माध्यम से एक-दूसरे के संपर्क और समन्वय में हैं। अधिकारी ने कहा, ”दोनों पक्ष घाटी (गलवान) में संघर्ष से उत्पन्न गंभीर मामले से उचित तरीके से निपटने, कमांडर स्तर की वार्ता में सर्वसम्मति पर संयुक्त रूप से नजर रखने और तनाव को जल्द से जल्द कम करने तथा शांति एवं स्थिरता की रक्षा करने पर सहमत हैं।”