चौखुटिया के हाट-झलां व बसनल गांव में प्रस्तावित वायुसेना के हवाई अड्डे के निर्माण की कवायत तेज हो गई है।
इलाहाबाद से आए एयर वाइस मार्शल आलोक शर्मा के साथ पहुंची वायुसेना की पांच सदस्यीय टीम ने वायुसेना के प्रस्तावित हवाई अड्डे के लिए ग्राम पंचायत हाट-झलां व बसनल गांव में चयनित भूमि का निरीक्षण किया। इससे पहले अधिकारी वायुसेना के हेलीकॉप्टर से खचार में बने हेलीपैड पर उतरे, फिर वहां से सेना के वाहनों से मौके पर पहुंचे। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। चौखुटिया के हाट-झलां व बसनल गांव में प्रस्तावित वायुसेना के हवाई अड्डे के निर्माण की कवायत तेज हो गई है।