वैक्सीन जागरूकता को लेकर डीएम ने जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक

किच्छा,  जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कोरोना वैक्सीन जागरूकता अभियान के तहत आज तहसील प्रागंण किच्छा में ग्राम प्रधान, ब्लाक प्रमुख बीडीसी सदस्य, आशा, आंगनबाडी कार्यकर्ती आदि जनप्रनिधियों के साथ बैठक कर कैसे वैक्सीनेशन को सतप्रतिशत बढाया जाये पर सुझााव व अनुभवो को साझा किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी व क्षेत्रीय विधायक का अभार व्यक्त किया व अपने-अपने सुझाव दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी ने कोविड वैक्सीनेशन को बढाने के लिये हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है, उसके बाद भी 45 वर्ष से उपर के लोगों में वैक्सीने लगाने के प्रति जो कमी आयी है उस पर विशेष मंथन करने की आवश्यकता है व लोगों जागरूक करने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी का जीवन अमूल्य है, प्रत्येक जीवन को बचाना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होने उपस्थित जनप्रतिनिधि से अनुरोध किया कि स्वंय भी वैक्सीन लगाये व वीडियो मैसेज बनाकर सोशल मीडिया आदि के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें क्योकि ग्राम स्तर पर ग्राम प्रधानो व वार्ड मेम्बरो का विशेष महत्व होता हैै, लोग उनकी बातो को मानते है। उन्होने सभी से अपील करते हुये कहा कि अफवाहो पर ध्यान न दे टीक सुरक्षित है इससे घबराने की जरूरत नही है। उन्होने कहा कि सभी को मिल जुल कर टीम भावना के साथ अभियान के तहत काम करना होगा तभी हम कोरोना महामारी को हरा पायेगें।
उन्होंने कहा कि जिस आंगनबाडी, आशा कार्यकर्ती, ग्राम प्रधान व वार्ड मेम्बर द्वारा अपने क्षेत्र में सतप्रतिशत वैक्सीन लगवाने का कार्य किया जायेगा ऐसे लोगों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया जायेगा। उन्होने कहा कि आशा, आंगनबाडी घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन लगाने हेतु जागरूक करें ताकि अधिक से अधिक लोगों वैक्सीन के लाभ के बारे में जानकारी मिल सकें। उन्होने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि गांव, मोहल्लो में वैक्सीनेशन के लिये वृहद रूप से प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जो सुझाव जनप्रतिनिधियों, आंगनबाडी व आशा कार्यकत्रियों द्वारा दिये गये है उन सुझावो को भी वैक्सीनेशन बढाने हेतु लाया जायेगा। उन्होने सभी से अपील की है कि भारत व राज्य सरकार द्वारा जो भी कोविड संक्रमण से बचाव हेतु गाईड लाइन जारी की गयी है उनका अवश्य पालन करें। उन्होने कहा कि वैक्सीन लगाने के बाद भी मास्क, सामाजिक दूरी आदि का भी पालन अवश्य करें।
क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि कोरोना महामारी पर कैसे काबू पाया जाये इस पर लगातार अधिकारियों, कर्मचारियो एवं जनप्रतिनिधियों ने मिल कर जो कार्य किया है वह एक अच्छा प्रयास है आगे भी हमे इसी तरह मिल जुल कर कार्य करने की जरूरत है। उन्होने कहा कि इस महामारी के समय सभी जनप्रतिनिधियों को राजनीति से उपर उठकर एक साथ मिल कर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि बीमारी का कोई जाति धर्म नही होता है न ही बीमारी किसी अमीर गरीब को नही देखती है। उन्होने कहा कि जिस ग्राम सभा द्वारा वैक्सीनेशन का कार्य अच्छा किया जायेगा उस ग्राम सभा में विधायक निधि से अलग से पांच लाख का कार्य पुरस्कार के रूप में किया जायेगा व आशा एवं आंगनबाडी कार्यकत्रियों को भी सम्मानित किया जायेगा। उन्होने कहा कि सरकार निरंतर लोगों का जीवन बचाने के लिये हर स्तर पर प्रयास कर रही है। इस अवसर पर ब्लांक प्रमुख ममता जलोत्रा, अध्यक्ष नगर पालिका दर्शन कोहली, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, उप जिलाधिकारी नरेश चन्द्र दुर्गापाल, जिला विकास अधकारी डा0 महेश कुमार, एसीएमओ डा0 मनु खन्ना, सीएमएस डा0 एचसी त्रिपाठी, प्रभारी तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी सहित ग्राम प्रघान, बीडीसी सदस्य, सभासद, वार्ड मेम्बर आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *