हेवलेट पैकार्ड ने 6 राज्यों में 53 कोविड-19 टीकाकरण केंद्र शुरू किए

देहरादून,  हेवलेट पैकार्ड एंटरप्राइज (एच.पी.ई.) ने आज यह घोषणा की कि उसने असम, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और चंडीगढ़ में संबंधित राज्य सरकारों और एन.जी.ओ. सहयोगियों के सहयोग से कोविड-19 के 53 टीकाकरण केंद्र शुरू किए हैं। इसके अतिरिक्त, एच.पी.ई. ने यह भी घोषणा की कि उसकी कोविड-19 की 50 परिक्षण प्रयोगशालायें और बाह्य रोगी विभाग (ओ.पी.डी.) केंद्रों ने सामूहिक रूप से भारत के 14 राज्यों में इन केंद्रों पर आने वाले 500,000 से अधिक मरीजों को सुविधा प्रदान की है।
मई 2020 में शुरू की गई, इन सुविधाओं को कोविड-19 की अतिरिक्त अधिकृत परीक्षण सुविधायें और आइसोलेशन बेड प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसके कारण भारत सरकार और राज्य सरकारों को कोविड-19 महामारी की रोकथाम करने के उनके प्रयासों में सहायता प्रदान की जाती है। लोगों के जीने और काम करने के तरीके को बेहतर बनाने के उद्देश्य वाले एक संस्थान के तौर पर, एच.पी.ई. ने इस महामारी के दौरान स्थानीय समुदायों को सहयोग प्रदान करने के लिए अनेक प्रयास किए हैं, सोम सत्संगी, प्रबंध निदेशक, एच.पी.ई.-इंडिया ने कहा। कोविड-19 के टीकाकरण केंद्रों को उपलब्ध कराना इस अभूतपूर्व परिस्थिति में नेक काम करने के लिए एक शक्ति होने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है और हम कोविड-19 महामारी के विरूद्ध लड़ाई में सहायता प्रदान करने के लिए अपनी टेक्नोलॉजी और अभिनवताओं को काम में लेते रहेंगे। कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों को वैक्सीन को रखने वाली इकाईयों, निगरानी और पंजीकरण की सुविधायें, आई.टी. के आधारभूत ढाँचे और चिकित्सा उपकरण जैसे टीकाकरण की प्रक्रिया में सहयोग प्रदान करने के लिए आवश्यक आधारभूत ढाँचा प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। कोविड-19 टीकाकरण के 53 केंद्र असम (6), कर्नाटक (14), उत्तर प्रदेश (6), उत्तराखंड (6), राजस्थान (5), और चंडीगढ़ (16) में लगाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *