इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz) बॉलीवुड और साउथ की उन ऐक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो बेबाकी से बातों को रखने के लिए जानी जाती हैं. वह सोशल मीडिया पर भी अपने जवाबों से लोगों का दिल जीत लेती हैं. वहीं इलियाना ना सिर्फ फैंस को अपनी स्टनिंग तस्वीरों से ट्रीट देती हैं, बल्कि अक्सर उनसे सोशल मीडिया पर बात भी करती हैं. यही नहीं, वह उनके सवालों के मजेदार जवाब भी देती हैं. इन्हीं सवाल जवाब के किस्सो से पिछले साल उन्होंने एक फैन को ऐसी ही सलाह दी थी.इलियाना के एक फैन ने जोश जोश में अपने सवाल में पूछ डाला कि मेरीं मंगेतर पीरियड्स में है तो आप बता दो मैं उसको कैसे संभालूं ? ये तो खैर आप सभी जानते हैं इलियाना सवालों का रिपलाई जरूर करती हैं और उन्होंनें इस सवाल का भी जवाब दिया
दरअसल, पिछले साल एक फैन ने (Ileana D’Cruz) से एक्सपर्ट एडवाइस मांगी थी और यह उस फैन के मंगेतर के पीरियड्स से जुड़ी एक एडवाइस थी. हालांकि, इस पर इलियाना ने भी एक गजब का रिस्पॉन्स किया था. दरअसल, फैन ने एक मीम शेयर किया था, जिसमें पीरियड्स के दौरान महिलाओं के मूड स्विंग होने की बात थी. इसके साथ यूजर ने पूछा “मेरी मंगेतर के साथ ऐसी सिचुएशन्स हैंडल करने में मेरी मदद करिए, क्योंकि मैं इस बार उसे दु:खी नहीं करना चाहता हूं”
जिसके बाद इस सवाल पर इलियाना ने भी जवाब दियाऔर कहा कि “सावधानी के साथ अप्रोच करें या तो उसे पागलों की तरह गले लगाने के लिए तैयार रहें या फिर उसके आसपास भी ना भटकें, अगर वह गरजने लगे तो उस पर चॉकलेट फेंक दें और भाग जाएं” फैंस को इलियाना का जवाब देने का ये अंदाज खूब पसंद आ रहा है