उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का मिर्जापुर जिले में 24 जून को सुबह 11.10 बजे आगमन हो रहा है। उनका हेलीकाफ्टर पुलिस लाइन में उतरेगा। वहां से वह सड़क मार्ग से महुवरिया स्थित राजकीय इंटर कालेज के मैदान के कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। यहां लोकनिर्माण विभाग एवं सेतु निगम की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।