बृहस्पतिवार को देहरादून वार्ड 84 के अर्न्तगत बंजारावाला देहरादून में श्रम विभाग की ओर से मा0 विधायक विनोद चमोली जी की उपस्थिति मे राशन के सामान की किट का वितरण मजदूरो मे किया गया ।
जिसमे पार्षद निलम उनियाल ,जगदम्बा नौटियाल ,शिशुपाल रावत, हरिओम शर्मा ,मधु डगंवाल, शोभा रावत, विनोद रावत ,सूरज मेहरा ,वीर सिह पवांर, गणेश उनियाल, सुशील थपलियाल ,भूवनेश कुकरेती, अनिता असवाल, विजय भटट आदि उपस्थित रहे ,उपरोक्त सामान वितरण का कार्य मण्डल अध्यक्ष (बी0जे0पी0) विजय भटट के बंजारावाला स्थित कार्यालय पर किया गया हैं।