YouTube  देगा  TikTok  को टक्कर एप लाने की है तैयारी

TikTok   इस तरह पॉपुलर हो चुका है कि दूसरी बड़ी कंपनियां भी इसी के तर्ज पर ऐप लाने की कोशिश कर रही हैं.. फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों ही लगातार शॉर्ट वीडयो प्लेटफॉर्म के जरिए TikTok को टक्कर देने की कोशिश कर रही हैं.

इसी बीच अब YouTube भी इस रेस में आ चुका है. दरअसल YouTube एक नए फीचर को टेस्ट कर रही है जिसके तहत यूजर्स 15 सेकंड्स के वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. YouTube ने कहा है कि मल्टी सेग्मेंट वीडियो फीचर के तहत कुछ यूजर्स को शॉर्ट वीडियो रिकॉर्ड करने का ऑप्शन दिया जा रहा है.

YouTube का ये मल्टी सेग्मेंट वीडियो टेस्टिंग के तौर पर लिमिटेड यूजर्स के लिए Android और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म पर जारी किया जा रहा है. क्रिएटर्स इस फीचर के तहत डायरेक्ट मोबाइल ऐप से मल्टिपल क्लिप रिकॉर्ड कर सकेंगे.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *