केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को 120 वेंटीलेटर देने को मंजूरी दे दी है। अगले एक माह में राज्य के अस्पतालों में करीब दोगुने यानी 240 वेंटीलेटर हो जाएंगे।
कोरोना से निपटने को राज्य सरकार इमरजेंसी हेल्थ सिस्टम को मजबूत करने के प्रयास कर रही है। इसके तहत सरकार ने 100 वेंटीलेटर खरीदने की प्रक्रिया शुरू की थी।
हालांकि टेंडर के बावजूद अभी तक पूरी संख्या में वेंटीलेटर नहीं मिल पाए हैं। वेंटीलेटर खरीद में आ रही दिक्कतों को देखते हुए सरकार ने केंद्र से वेंटीलेटर देने का अनुरोध किया था।
इस पर केंद्र ने 120 वेंटीलेटर देने को मंजूरी दे दी। राज्य को एक महीने में वेंटीलेटर मिल जाएंगे। स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने इसकी पुष्टि की।