यूपी में कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे ज्यादा 591 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। प्रदेश में एक दिन में सर्वाधिक 30 मौतें भी बुधवार को हुई हैं। अब तक प्रदेश में कुल 465 मौत हो चुकी हैं। वहीं मेरठ सहित मंडल के चार जिलों में कोरोना के विकट हो रहे हालात का मामला अब केन्द्र सरकार तक पहुंच गया है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज (गुरुवार) को मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बागपत के डीएम, एसएसपी, कमिश्नर, प्रदेश के मुख्य सचिव के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से समीक्षा करेंगे। गृहमंत्री की वीडियो कांफ्रेंसिंग को लेकर देर रात तक प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से मैराथन बैठक चलती रही। उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मेरठ की स्थिति पर चिंता जताई है।
चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद और अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश अवस्थी ने बताया कि आशा वर्कर ने 17 लाख से अधिक प्रवासी श्रमिकों की ट्रैकिंग की है। पिछले 24 घंटों में 1485 श्रमिकों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं। इनके नमूने लेकर टेस्टिंग के लिए भेजे गए हैं। प्रमुख सचिव ने बताया कि पूल टेस्टिंग के तहत 5-5 नमूने वाले 1373 पूल टेस्ट किए गए। इनमें से 213 पूल पॉजिटिव पाए गए। 10-10 नमूने वाले 73 पूल टेस्ट किए गए। इनमें से 16 पॉजिटिव पाए गए।