बेहतर विवेचना के लिए इस वर्ष उत्तराखंड पुलिस के निरीक्षक प्रदीप कुमार राणा को केंद्रीय गृहमंत्री पुरस्कार के लिए चुना गया है उन्हें यह सम्मान थाना लक्ष्मण झूला के नीलकंठ मार्ग पर खैरखाल के समीप अज्ञात महिला की हत्या का पर्दाफाश और उत्कृष्ट विवेचना के लिए देना तय हुआ है
युवा समाज सेवी व मीडिया कर्मियों की आेर से भी प्रदीप कुमार राणा जी को सम्मानित किया गया आैर उन्हें बधाई दी इस अवसर पर
अमन कन्डेरा, राजू वर्मा,नवीन बधानी ,हनी छाबडा, करन पासी आदि उपस्थिति रहे