बीएचईएल हरिद्वार में विकसित वायु प्रदूषण नियंत्रण टॉवर (एपीसीटी) बृहस्पतिवार को नोएडा में स्थापित

बीएचईएल हरिद्वार में विकसित वायु प्रदूषण नियंत्रण टॉवर (एपीसीटी) बृहस्पतिवार को नोएडा में स्थापित हो गया। एसीपीटी से वायु प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी। शहरी क्षेत्रों में बढ़ते वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए बीएचईएल हरिद्वार ऐसे अन्य टॉवरों का निर्माण कर रहा है।


यह एपीसी अपने धरातलीय स्तर के माध्यम से प्रदूषित हवा को खींचता है। टावर में स्थापित फिल्टर वायु के प्रदूषक तत्वों को सोख लेते हैं। इसके बाद टावर के ऊपरी हिस्से से स्वच्छ हवा निकलती है। सोखे गए प्रदूषक तत्वों को समयानुसार निपटान के लिए एपीसीटी के तल पर हॉपर में एकत्र किया जाता है। बीएचईएल हरिद्वार स्थित प्रदूषण नियंत्रण अनुसंधान संस्थान एक वर्ष तक एपीसीटी के प्रदर्शन का अध्ययन भी करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *