लंबी लड़ाई के बाद तीनों कृषि कानून वापसी की घोषणा से उत्तराखंड के किसानों में भी खुशी का माहौल है। किसान संगठनों के पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को फूल मालाएं पहनाकर और मिठाइयां खिलाकर जीत की बधाई दी। वहीं, कई जगह आतिशबाजी की गई। संगठनों ने कहा कि कृषि कानून वापसी किसानों की ऐतिहासिक जीत है।
लंबी लड़ाई के बाद तीनों कृषि कानून वापसी की घोषणा से उत्तराखंड के किसानों में भी खुशी का माहौल
