देहरादून -कैंप कार्यालय में शनिवार को आयोजित बैठक में जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने कहा कि 15 साल की अवधि पूरी कर चुके डीजल वाहनों को चरणवार बाहर करने के लिए रणनीति बनाई जाए। इसी के अनुरूप प्रदूषण जांच केंद्रों की कार्यप्रणाली में भी सुधार किया जाए। साथ ही कहा कि वायु प्रदूषण के हाट-स्पाट की पहचान कर स्मार्ट सिटी व अन्य तकनीकी एजेंसियों की मदद से रोकथाम के प्रयास किए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ समन्वय बनाकर अपना माइक्रो प्लान साझा करें।
15 साल की अवधि पूरी कर चुके डीजल वाहनों को किया जायेगा बाहर- जिलाधिकारी
