रुड़की -अधिवक्ता को जाने से मारने की धमकी दिए जाने के मामले में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। आरोपित ने फेसबुक पर भी अधिवक्ता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी।
रुड़की: एक अधिवक्ता को फीस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। अधिवक्ता की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गंगनहर कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में सिविल कोर्ट रामनगर के अधिवक्ता मनोज कुमार ने बताया कि उन्होंने सुशील पक्ष के व्यक्तियों की ओर से एक मुकदमें पैरवी की थी। लेकिन आरोपितों ने पैरवी करने की फीस नहीं दी। आठ अक्टूबर की दोपहर को सुशील व अन्य लोग मिले। वहां उन्होंने फीस की मांग की। लेकिन आरोपितों ने फीस देने के बजाय जान से मारने की धमकी दी। मामले में सुशील निवासी शांतरशाह दौलतपुर बहादराबाद, टिकू निवासी खजूरी थाना झबरेड़ा समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।