एक्टर वरुण धवन और कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म ‘भेड़िया’ का फर्स्ट लुक पोस्टर आज रिलीज किया जाएगा। इस बात की जानकारी वरुण धवन ने खुद बुधवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को दी है। पोस्ट में वरुण ने एक वीडियो क्लिप शेयर कर कैप्शन में लिखा, ” ‘भेड़िया’। कल होगी ‘भेड़िया’ से पहली मुलाकात। फर्स्ट लुक कल होगा जारी।” अमर कौशिक के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वरुण-कृति के अलावा दीपक डोबरियाल और अभिषेक बनर्जी भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को 14 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
वरुण धवन की ‘भेड़िया’ का फर्स्ट लुक आज होगा जारी
