नए साल और क्रिसमस पर इस बार औली में बड़े पैमाने पर पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद है। औली में गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) और अन्य निजी होटलों में पर्यटकों की ओर से अभी से एडवांस बुकिंग आनी शुरू हो गई है।
जीएनवीएन के अलावा निजी होटलों में पर्यटकों की बुकिंग आने लगी है। औली में इस सीजन की अभी तक बर्फबारी नहीं हुई है, लेकिन इस खूबसूरत स्थल के दीदार के लिए पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ता है