विकासनगर में चाकू की नोक पर बुजुर्ग से लूट करने वाले एक बदमाश को विकासनगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के पास से सोने के गहने, मोबाइल, नकदी और अन्य सामान बरामद किया गया है। एसएससी जन्मेजय खंडूडी ने बताया कि शनिवार को एक व्यक्ति ने पोंटा रोड हरबर्टपुर निवासी पंकज शर्मा को चाकू से घायल कर उनसे गहने व नकदी लूट ली थी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान मुस्तकीम निवासी ग्राम धर्मावाला सहसपुर के रूप में हुई है।
विकासनगर में चाकू की नोक पर बुजुर्ग से लूट करने वाले एक बदमाश को विकासनगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया
