उत्तरकाशी,सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत कलक्ट्रेट परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने मतदान जागरूकता समूहगान, नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। इस दौरान मतदान जागरूकता दलों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
शनिवार को कलक्ट्रेट परिसर से जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने मतदान जागरूकता दल को तीनों विधानसभाओं पुरोला, यमुनोत्री, गंगोत्री के विभिन्न क्षेत्रों के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों में जिन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत कम रहा, वहां जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर सीडीओ गौरव कुमार, सीईओ नरेश शर्मा, डीडीओ केके पन्त, वरिष्ठ कोषाधिकारी बालकराम बासवान आदि मौजूद रहे।