भाष्कर चुग बने कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव

देहरादून, । असंगठित क्षेत्र के मजदूरों एवं कर्मचारियों के पक्ष में लगातार संघर्ष, समाज के गरीब तबके की आवाज को लगातार बुलंद करने एवं कांग्रेस की नीतियों को लगातार धरातल पर काम करके एवं सोशल मीडिया पर मेहनत करके जनता तक पहुंचाने के मद्देनजर आज कांग्रेस ने कांग्रेस नेता भास्कर चुग एवं युवा नेता दीपक राही को नई जिम्मेदारियां सौंपी और उम्मीद जताई कि वे लगातार अपने कार्य को सुचारू रूप से करेंगे तथा उन को नई जिम्मेदारी देने से कांग्रेस को और मजबूती प्राप्त होगी।
असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता एवं उत्तराखंड प्रभारी सुखजिंदर सिंह तथा प्रदेश अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कांग्रेस नेता भास्कर चुग को प्रदेश महासचिव की एवं युवा नेता दीपक राही को प्रदेश सचिव के साथ साथ यूथ विंग के कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी भी सौंपी है।
दोनों नेताओं ने अपनी जिम्मेदारी को मजबूती से निभाने की बात कही। इस नई जिम्मेदारी दिए जाने से कांग्रेस के नेताओं कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गई स महेंद्र मित्तल संदीप सिंह अनीता वर्मा सोनिया जीना बबीता चौहान सीमा सिंह जीवन सिंह मोहम्मद रिजवान अंसारी अफजल गुलाब पूनम मित्तल विजय कुमार पूजा शर्मा रोशनी सुखदेवी थापा बलविंदर हेमंत तनवीर साजिद तौफीक अकरम इरशाद गुरजीत नवजीत राकेश सनी आदि ने इन नियुक्तियों पर प्रदेश एवं राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *