देहरादून, ‘पोलचेक-2022’ के तहत गूगल न्यूज इनिशिएटिव इंडिया ट्रेनिंग नेटवर्क और डाटा लीड्स की ओर से उत्तराखंड समेत पांच चुनावी राज्यों में पत्रकारों के लिए वर्चुअल प्रशिक्षण श्रृंखला संचालित की जा रही है। इसी कड़ी में आज उत्तराखंड के पत्रकारों के लिए उत्तरांचल प्रेस क्लब की मेजबानी में गूगल न्यूज़ इनिशिएटिव व डाटा लीडस् ने ‘इलेक्शनडाटा विसुअलाईजिंग’ विषय पर ऑनलाइन प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया। पूर्वाह्न 11 बजे शुरू हुए दो घंटे के इस सत्र में बतौर प्रशिक्षक वरिष्ठ डाटालीड्स के वरिष्ठ डेटा विश्लेषक तारिक हशमत और इंडिया टुडे टीवी के संपादक पीयूष अग्रवालने आंकड़ों के एकत्रीकरण, उनके विश्लेषण, ग्राफिक्स के जरिए उनके प्रभावी इस्तेमालऔर इसके लिए उपयोगी टूल्स के संबंध में विस्तार से तकनीकी जानकारी दी। क्लब अध्यक्ष जितेंद्र अंथवाल ने गूगल न्यूज इनिशिएटिव इंडिया ट्रेनिंग नेटवर्क और डाटा लीड्स काइस ऑनलाइन प्रशिक्षण सत्र और बहुपयोगी जानकारी सरल ढंग से उपलब्ध कराने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें हर पल कुछ न कुछ नया सीखने के लिए तत्पर रहना चाहिए, खासकरजब हम पत्रकारिता जैसे तेजी से बदलते क्षेत्र में कार्यरत हों। वर्चुअल सत्र का संचालनडाटा लीडस की प्रोजेक्ट मैनेजर पारूल गोस्वामी ने किया। उत्तरांचल प्रेस क्लब महामंत्री ओपी बेंजवाल भी इस मौके पर मौजूद रहे।
Related Posts
बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायर झोंके
बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायर झोंके हरिद्वार, र। हरिद्वार के लक्सर में बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने पीछा…

सीआईएमएस कालेज में स्तनपान सप्ताह के अवसर पर जागरूकता गोष्ठी
सीआईएमएस कालेज में स्तनपान सप्ताह के अवसर पर जागरूकता गोष्ठी देहरादून। सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज देहरादून में…

कांग्रेस ने जरूरतमंद लोगों को वितरित किया राशन
देहरादून, कांग्रेस ने मसूरी में जरूरत लोगों को राशन वितरित किया। इस मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार ने प्रदेश सरकार…