रियलमी 9 सीरीज में दो नए एडिशन लॉन्च

देहरादून, दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते हुए स्मार्टफोन ब्रांड और 5जी इनेबल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले भारत के पहले ब्रांड, रियलमी ने आज अपनी नंबर सीरीज़ में नए उत्पाद रियलमी 9 5जी सीरीज़ के साथ रियलमी टेकलाईफ बड्स एन100 और रियलमी टेकलाईफ वॉच एस100 प्रस्तुत किए हैं। दो स्मार्टफोन, रियलमी 9 5जी और रियलमी 9 5जी स्पीड एडिशन के साथ रियलमी 9 5जी सीरीज़ अग्रणी 5जी प्रोसेसर के साथ यूज़र अनुभव को बेहतर बना देगी और लेटेस्ट टेक्नॉलॉजिकल ट्रेंड्स के साथ ट्रेंडसेटिंग लाईफस्टाईल प्रस्तुत करने की रियलमी की प्रतिबद्धता को मजबूत करेगी।
इस लॉन्च के बारे में माधव शेठ, सीईओ, रियलमी इंडिया, वीपी, रियलमी और प्रेसिडेंट, रियलमी इंटरनेशनल बिज़नेस ग्रुप ने कहा, ‘‘रियलमी के लिए भारत सबसे ज्यादा प्राथमिकता वाला बाजार है और हमें अपनी नंबर सीरीज़ के लिए अपने फैंस से काफी सराहना व स्नेह मिला है। अत्याधुनिक एवं उद्योग के अग्रणी उत्पाद प्रदान करने की रियलमी की प्रतिबद्धता रियलमी 9 5जी और रियलमी 9 5जी स्पीड एडिशन के लॉन्च से प्रदर्शित होती है। उद्योग में 5जी लीडर के रूप में रियलमी ने सदैव अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ 5जी अनुभव और श्रेणी की सर्वाेत्तम विशेषताएं प्रदान करने का प्रयास किया है। रियलमी 9 5जी और रियलमी 9 5जी स्पीड एडिशन के साथ हम अपने यूज़र्स को सर्वश्रेष्ठ प्रोसेसर एवं अत्याधुनिक टेक्नॉलॉजी प्रदान कर रहे हैं। हम दो सालों से ज्यादा समय से अपना टेकलाईफ ईकोसिस्टम विकसित कर रहे हैं, और हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम रियलमी टेकलाईफ बड्स एन100 और रियलमी टेकलाईफ वॉच एस100 के साथ अपने एआईओटी उत्पादों का विस्तार कर रहे हैं तथा ग्राहकों को ट्रेंडसेटिंग उत्पाद उपलब्ध करा टेक्नॉलॉजी की मदद से अतुलनीय स्मार्ट लिविंग पाने में मदद कर रहे हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *