देहरादून, । 5वीं देवभूमि योग यात्रा यमनोत्री धाम, गंगोत्री धाम होते हुए कपाट खुलने के पावन अवसर पर श्री केदारनाथ धाम पहुंची थी। जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी धर्मपत्नी गीता धामी ने तीर्थ पुरोहितों की उपस्थिति में योग यात्रा का स्वागत किया। योग यात्रा बद्रीनाथ धाम भी पहुंची। अभियान प्रणेता आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी ने बताया कि जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम जी महाराज ने 1 मई को हरिद्वार से यात्रा को रवाना किया था। यमनोत्री और गंगोत्री धाम में यात्रा दल ने विशेष पूजा अर्चना की। चार धाम यात्रा मार्ग में इस दौरान एक दर्जन से भी अधिक स्थानों में देवभूमि संजीवनी योग केन्द्रों का चयन किया गया। इन योग केन्द्रों में देश विदेश से योग साधक देवभूमि उत्तराखंड में आयेंगे। धार्मिक यात्रा के साथ साथ साल भर योग साधकों के आने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा साथ ही चार धाम शीतकाल प्रवास स्थलों पर भी मां गंगा, यमुना, बद्री केदार जी के दर्शन कर सकेंगे। बिपिन जोशी ने बताया कि पलायन रोकने, रिवर्स पलायन और स्थानीय लोगों को रोज़गार देने के लिए अभियान को आरंभ किया गया है। इस दौरान टपकेश्वर महादेव के महंत कृष्ण गिरी महाराज, मुख्य पुजारी भरत गिरी महाराज, यमनोत्री में रावल पवन प्रकाश उनियाल, योगाचार्य दीपक चौहान, गंगोत्रीधाम मंदिर समिति अध्यक्ष हरीश सेमवाल, योगाचार्य विनीत सेमवाल, संतोष त्रिवेदी, पंडित अशोक सेमवाल, योगाचार्य नीरज डोभाल, सौरभ गौतम, विनोद नवानी आदि का विशेष सहयोग रहा।
Related Posts

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हरिद्वार और ऋषिकेश में 10 अस्थायी रैन बसेरे तैयार
महाकुंभ में गंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की तमाम सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है। श्रद्धालुओं की…
मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने सचिवालय में शहरी विकास विभाग की समीक्षा के दौरान आवासीय
*देहरादून 04 अक्टूबर, 2022 (सू. ब्यूरो)* मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने सचिवालय में शहरी विकास विभाग की समीक्षा…
सीएम धामी ने अल्मोड़ा के हवालबाग में आयोजित आजीविका महोत्सव किया प्रतिभाग
-20213.60 लाख रू0 की योजनाओं का सीएम ने किया लोकार्पण एवं शिलान्यास देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को अल्मोड़ा…