- ऋषिकेश, खैरीखाल के पास संदिग्ध हालत में सोमवार को मिले महिला के शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। लक्ष्मणझूला थाना निरीक्षक संतोष कुंवर ने बताया महिला की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। शव एम्स की मोर्चरी में रखा गया। 72 घंटे के अंदर शव की पहचान नहीं हुई तो पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण पता चल पायेगा। बताया कि आसपास के थाना क्षेत्र की पुलिस से महिला से संबंधित गुमशुदगी की डिटेल मांगी गई है। फिलहाल जांच की जा रही है। सोमवार को खैरीखाल के पास कालीकुंड में एक अज्ञात महिला का शव मिला था। पुलिस हत्या समेत हर एंगल से जांच में जुटी है।