सीएमएस ने मरीज के तीमारदार के गाल पर जड़ा थप्पड़

सीएमएस ने मरीज के तीमारदार के गाल पर जड़ा थप्पड़

उत्तरकाशी, जिला अस्पताल उत्तरकाशी में मंगलवार को अस्पताल के सीएमएस ने एक तीमारदार के गाल पर थप्पड़ ही जड़ दिया, जिससे अस्पताल में काफी देर तक हंगामा खड़ा हो गया। दोनों के बीच मारपीट देख पुलिस मौके पर पहुंची और तीमारदार को थाना कोतवाली ले आई। देर शाम तक मामले में एफआईआर लिखे जाने व अस्पताल प्रशासन की ओर से समझौता करवाने की कार्यवाही चलती रही।  घटना मंगलवार दोपहर करीब 1.45 बजे की है। जब अस्पताल के आप्तकालीन कक्ष में महिला मरीज काजल के साथ आए तीमारदार आकाश और अस्पताल के सीएमएस डा. एसडी सकलानी के बीच में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसी दौरान डा. एसडी सकलानी ने तीमारदार के गाल पर तमाचा जड़ दिया। बदले में तीमारदार ने डाक्टर के साथ हाथापाई शुरू कर दी।
दोनों के बीच काफी देर तक विवाद को होते देख अस्पताल कर्मी ने बीच-बचाव किया और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस तीमारदार को थाने ले गई। थाने में तीमारदार द्वारा डा. के विरुद्ध एफआईआर की कार्रवाई चल ही रही थी कि इसी बीच अस्पताल से सीएमओ डा. केएस चैहान ने समझौते के लिए अपने पास बुला लिया। देर शाम तक समझौता को लेकर वार्ता जारी रही। थाना कोतवाली परिसर उत्तरकाशी में घटना की जानकारी देते भटवाड़ी ब्लॉक के तिहार गांव निवासी आकाश ने बताया कि मंगलवार को उसकी बहन काजल की छाती में अचानक तेज दर्द की शिकायत हुई। जिसे लेकर वह सुबह दस बजे महिला अस्पताल पहुंचा और स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. खुशबू पुजारी को दिखाया।
लेकिन महिला विशेषज्ञ ने बीमारी के उपचार के लिए उन्हें जिला अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डा. एसडी सकलानी के पास भेज दिया। अस्पताल में जब डा. सकलानी से मिलने गए तो वह अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थे। उन्होंने दो तीन बार फोन से संपर्क किया और शीघ्र मरीज को देखने का आग्रह किया। जिस पर डा. सकलानी ने पांच मिनट में पहुंचने की बात कही। लेकिन बार-बार फोन करने पर भी वह पांच मिनट का आश्वासन देकर नहीं पहुंचे। इसी बीच महिला को तेज दर्द होने पर उन्होंने उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करा दिया। जहां तैनात चिकित्सकों ने उसे बाहर से दर्द का इंजेक्शन लाने भेज दिया। लेकिन जैसे ही वह इजेंक्शन लेकर आये तो इस बीच डा. सकलानी भी इमरजेंसी वार्ड में पहुंच गए। जिस पर तीमारदार आकाश ने डाक्टर से समय पर न आने का कारण पूछा और उन जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी न करने की बात कहकर गुस्सा हो गए, जिसे लेकर दोनों के बीच में कहासुनी हो गई। डाक्टर ने तीमारदार को थप्पड़ जड़ दिया। तीमार दार ने भी डाक्टर पर हमला बोल दिया। आकाश ने बताया कि थप्पड़ मारने के साथ डा. ने उनकी उंगली भी चबा डाली, जिस पर उन्हें काफी दर्द हो रहा है। वहीं दोनो के बीच हाथापाई देख अस्पताल में हंगामा मच गया।
अस्तपाल के सीएमएस डा. एसडी सकलानी ने बताया कि मरीज को अस्पपताल में भर्ती करा दिया था। मरीज की हालत ज्यादा गंभीर नहीं थी। मैने तीमार समझाया तो उसने मेरे साथ गाली गलौच कर दी। मैने आकाश को समझाने का प्रयास किया लेकिन उसने मुझ पर हाथ छोड़ दिया और मेरे सर्ट के बटन तक तोड़ दिए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *