एकेडमी में रोजगार मेला आयोजित
देहरादून, निंबस ऐकेडमी ऑफ मेनेजमेंट में शनिवार को रोजगार मेला आयोजित किया गया। जिसमें दिल्ली एनसीआर और दून की कई कंपनियां आयीं। इसमें विभिन्न कालेजों के 151 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कई राउंड के बाद 48 प्रतिभागियों का चयन हुआ। छात्रों मे अपने बेहतरीन प्रदर्शन का श्रेय शाखा के निदेशक डा. एसआर शर्मा को दिया। मेले में के चेयरमैन डा० आरके तिवारी, डायरेक्टर एसआर शर्मा, एडमिशन हैड संजय गैरोला, विभागाध्यक्ष अलका गौड तथा प्लेसमेंट हैड वंदना चमोली और आयोजक अनुज पालिवाल आदि उपस्थित रहे।