पैर की बीमारी से परेशान होकर एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। युवक का इलाज पिछले काफी समय से चल रहा था। पैर में अब सड़न पैदा हो गई थी। परिजनों का कहना है कि इस वजह से वह परेशान रहता था। इसी तनाव में आकर उन्होंने फांसी लगा ली।
थाना सीपरी बाजार के कोट बेहटा निवासी हरि सिंह (40) परिवार के साथ रहते थे। परिजनों के मुताबिक हरि सिंह की पत्नी सुबह खेत में चारा लेने के लिए गई थी। घर में छोटा बेटा शुभम था। हरि मकान के बाहरी कमरे में अकेले थे। इसी दौरान उसने तौलिये से फांसी लगा ली। दोपहर को जब पत्नी वापस लौटी तब हरि फांसी के फंदे पर लटका दिखा। यह देखकर पत्नी चीख पड़ी। आसपास के लोग भी वहां जुट गए। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई।