जनपदीय सुब्रतो कप फुटबाल प्रतियोगिता के लिए हुआ टीम का चयन
देहरादून, । जनपदीय सुब्रतो कप फुटबाल प्रतियोगिता के लिए टीम का चयन ट्रायल नेहरुग्राम स्थित एसजीआरआर इंटर कालेज में हुआ। विद्यालयी शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित विकासखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबाल प्रतियोगिता ट्रायल में अंडर-14 बालक, अंडर-17 बालक एवं बालिका के लिए ट्रायल शुरू हुए। खंड शिक्षा अधिकारी रायपुर हेमलता गौड़ ने ट्रायल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। एसजीआरआर इंटर कालेज की प्रधानाचार्य प्रतिभा पाठक ने अतिथियों का स्वागत किया। सह-संयोजक ब्लॉक क्रीडा समन्वयक रायपुर जयपाल सिंह नकोटी ने बताया कि ट्रायल प्रतियोगिता 14 तक होगी। प्रतियोगिता में एक ही स्कूल की पूरी टीम जनपद से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक खेलती है। सोमवार को अंडर- 17 बालक में एसजीआरआर नेहरूग्राम की टीम का चयन जनपद के लिए हुआ है। ट्रायल में एसबीएन अकादमी, जीआईसी बंजारावाला और मालदेवता की टीमों ने प्रतिभाग किया। जनपदीय प्रतियोगिता 15 जुलाई से होगी।