पीसीसी अध्यक्ष ने ढेला नदी में हुई दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया
देहरादून, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने नैनीताल में जिम कार्बेट पार्क के अन्तर्गत रामनगर के पास ढेला नदी के रपटे में तेज बहाव के चलते हुए हृदय विदारक सड़क दुर्घटनाओं पर गहरा दुःख जताया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने तेज बहाव के कारण हुए हादसो में मारे गये लोगों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्होंनें कहा कि इस हृदय विदारक दुर्घटना से जो लोग असमय काल कल्वित हो गये हैं उनके परिजनों के लिए यह असहनीय दुःख है हम इस दुःख की घडी में उनके साथ हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन महरा ने सडक हादसे के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि जिस स्थान पर सडक हादसा हुआ है वहां पर पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं जिसके चलते पुल निर्माण की मांग काफी लम्बे समय से चली आ रही है तथा राज्य सरकार द्वारा अपने पिछले पांच साल के कार्यकाल में इस पुल के निर्माण को लेकर बडे-बडे वादे भी किये गये थे। यहीं नहीं इस पुल की स्वीकृति के लिए मा0 राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का बडे-बडे अक्षरों में गुणगान भी हो रहा है, परन्तु अभी तक धरातल में कोई काम नहीं हो पाया जिसकी परिणति भीषण सडक हादसे के रूप में सामने आई है।
करन माहरा ने ऐसी सड़क दुर्घटनाओं पर गहरी चिन्ता प्रकट करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री से अपील की है कि राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही सडक दुर्घटनाओं मे कमी आये इसके शीघ्र उपाय किये जाने चाहिए। प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष करन महारा ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से सड़क हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को उचित मुआबजा दिये जाने तथा घायलों के समुचित उपचार के इन्तजाम किये जाने की भी मांग की है। उन्होंने सडक हादसों में मारे गये लोगों की आत्म शांति तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करते हुए कहा कि इस दुःख की घडी में पूरा कांग्रेस परिवार सड़क हादसे मे मारे गये लोगों के परिजनों के साथ है, हम सभी कांग्रेसजनों की प्रार्थना है कि ईश्वर मृतकों की आत्मा को शान्ति प्रदान करें तथा उनके परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति देवें।