693 उम्मीदवारों ने डेलीगेट पद के आवेदन पत्र दाखिल किए
रुड़की, इकबालपुर समिति में दस डॉयरेक्टरी क्षेत्रों के लिए 693 उम्मीदवारों ने डेलीगेट पद के आवेदन पत्र दाखिल किए हैं। इकबालपुर समिति के सचिव कुलदीप तोमर ने बताया कि उम्मीदवार दो दिन से डेलीगेट पद के लिए आवेदन दाखिल कर रहे हैं। रविवार को आवेदन दाखिल करने की अंतिम तिथि थी। उन्होंने बताया कि रविवार शाम 4 बजे तक 754 उम्मीदवारों के आवेदन प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि सोमवार को आवेदन पत्रों की जांच कर अंतिम सूची समिति में लगा दी जाएगी। इसके बाद मंगलवार को आवेदन वापसी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके बाद चुनाव चिन्ह वितरण कर मतदान की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।