चयन ट्रायल में 2280 छात्रों ने प्रतिभाग किया
टिहरी, आजखबर। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अन्तर्गत जनपद के विभिन्न न्याय पंचायत/नगर पंचायत स्तर पर 08 वर्ष से 14 वर्ष तक आयु वर्ग के बालक/बालिकाओं के चयन ट्रायल आयोजित किये जा रहे हैं। जिला क्रीड़ा अधिकारी टिहरी गढ़वाल संजीव कुमार पौरी ने बताया कि चयन ट्रायल में आज दूसरे दिन जनपद के 09 विकासखण्डों के 76 न्याय पंचायत से कुल 2280 बालक/बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिनमें 1308 बालक तथा 972 बालिकाएं शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि चयन ट्रायलस 05 अगस्त 2022 तक विभिन्न न्याय पंचायतों में आयोजित करने के उपरान्त प्रतिभाग करने बालक/बालिकाओं के न्याय पंचायत स्तरीय एवं नगर पंचायत स्तरीय वरीयता सूची निर्धारित करते हुये प्रत्येक न्याय पंचयात/नगर पंचायत से प्रत्येक आयु वर्ग में 02-02 बालक एवं बालिकाओं (अर्थात प्रत्येक न्याय पंचयात से 12 बालक एवं 12 बालिकायें तथा प्रत्येक नगर पंचायत से 12 बालक एवं 12 बालिकायें) को 8 से 10 अगस्त 2022 तक विभिन्न विकास खण्डों में आयोजित होने वाले विकासखण्ड स्तरीय चयन ट्रायल हेतु चयनित किया जायेगा।