श्रद्धालुओं को भाव विभोर किया
देहरादून, । सिद्धपीठ प्राचीन शिव मंन्दिर धर्मपुर चैक देहरादून में आज चतुर्थ दिवस की कथा में आचार्य नत्थी प्रसाद उनियाल द्वारा हिरणयकश्यप प्रहलाद की कथा में भक्त एवं भक्ति की प्रकाष्ठा श्रवण कराते हुए वामन भगवान के द्वारा राजा बली से तीन पग भूमि दान में मांगना तथा सम्पूर्ण त्रिलोकी को तीन पग में नाप लेना मां गंगा अवतरण की कथा, रघुवंश की कथा में भगवान श्री रामजी का प्राकाटटय एवं यदुवंश की कथा के साथ भगवान श्री कृष्ण के जन्म की कथा ने सभी श्रद्धालुओुं को भाव विभोर किया। अंत में भगवत नाम की चर्चा कराते हुए कथा को विश्राम की ओर बढाया। कथा में आज के यजमान कुलदीप अग्रवाल, विनोद शर्मा, राकेश पंडित श्यामसुन्दर चैहान, विवेक शर्मा, सूचना आयुक्त उत्तराखण्ड, एडवोकेट अनुज, अजय रावत, राकेश सुन्दरियाल, नर्मदा एवं सुनील कौशिक आदि रहे। आज के मुख्य श्रोता, देवेन्द्र अग्रवाल, दीपक शर्मा, रामदास जायसवाल, प्रमोद शर्मा सहित क्षेत्र के सैकडों श्रद्धालू उपस्थित रहे। आज के प्रसाद में किरनप्रसाद, श्याम किशोर शर्मा, महिमा ध्यानी एवं माखन मिश्री मे सीमा हुरला का विशेष सहयोग रहा।