श्रद्धापूर्वक मनाया गया गुरुपूर्णिमा पर्
हरिद्वार, धर्मनगरी में श्रद्धा के साथ विभिन्न अखाड़ों, आश्रमों, मठ और मंदिरों में गुरुपूर्णिमा पर्व मनाया गया। शिष्यों ने अपने-अपने गुरुओं की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरी ने कनखल स्थित हरिहर आश्रम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार सूर्य के ताप से तप्त भूमि को वर्षा से शीतलता एवं फसल पैदा करने की शक्ति मिलती है। उसी प्रकार गुरु के सानिध्य में साधकों को ज्ञान, शान्ति, भक्ति और योग शक्ति प्राप्त करने की शक्ति मिलती है। गुरु ही शिष्य के जीवन से अज्ञान रूपी अंधकार को दूर कर ज्ञान का प्रकाश करते हैं।