महिंद्रा ने नया सुप्रो प्रॉफिट ट्रक रेंज किया लॉन्च

महिंद्रा ने नया सुप्रो प्रॉफिट ट्रक रेंज किया लॉन्च
देहरादून, र महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड, जो भारत की अग्रणी ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक है और वॉल्यूम की दृष्टि से दुनिया की सबसे बड़ी ट्रैक्टर कंपनी है, ने आज सुप्रो प्रॉफिट ट्रक्स की अपनी रेंज लॉन्च की। इन ट्रक्स को सफल सुप्रो प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।
कार्गो मूवर की यह नई रेंज खरीदने लायक है। यह अधिक दमदार है और भारी पेलोड क्षमता, ज्यादा माइलेज का दावा करती है और इस प्रकार, ग्राहकों को अधिक मुनाफे का आश्वासन देती है। लॉन्च के बारे में टिप्पाणी करते हुए, एमएंडएम लिमिटेड के ऑटोमोटिव डिविजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, वीजय नाकरा ने कहा, अपनी कुशलता और इंजीनियरिंग क्षमताओं के दम पर, सुप्रो हमारे ग्राहकों के सबसे पसंदीदा लघु वाणिज्यिक वाहन प्लेटफॉर्म्स् में से एक बन चुका है। नये सुप्रो प्रॉफिट ट्रक के लॉन्च के साथ, हमने ग्राहकों की लाभदेयता पर जोर देते हुए उत्पाकद की पेशकश को काफी बढ़ा दिया है। इनकी न केवल कीमतें आकर्षक रखी गयी हैं बल्कि इनका परफॉर्मेंस, माइलेज और डीजल एवं सीएनजी पावरट्रेन्स का विकल्प बेजोड़ है। मुझे भरोसा है कि गेम चेंजर होने के अलावा, यह रेंज हमारी ग्राहकों की सुख-समृद्धि एवं उत्थान में बड़ी भूमिका निभायेगी। सुप्रो प्रॉफिट ट्रक के साथ बहुत आकर्षक फाइनेंस विकल्प भी मौजूद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *