निर्माणाधीन बिल्डिंग की पार्किंग में मिला अज्ञात शव
हल्द्वानी, कोतवाली से चंद कदम दूर एसडीएम कोर्ट के सामने निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस शव की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। लाश अर्धनग्न हालत में मिली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस को लाश निर्माणाधीन बिल्डिंग के पार्किंग में पड़ी हुई मिली। वरिष्ठ उपनिरीक्षक तारा सिंह राणा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। मृतक की शिनाख्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं। बताया जा रहा कि निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स हल्द्वानी के एक जाने-माने बिल्डर का है। उक्त बिल्डर हमेशा से विवादों में रहा है। वहीं, बताया जा रहा है कि इस निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स में पहले भी दो लाशें मिल चुकी हैं।