गायन प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले के प्रदीप पंचोला रहे विजेता

गायन प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले के प्रदीप पंचोला रहे विजेता

देहरादून,  चंद्रमा प्रोडक्शन की ओर से सुरीले स्वर गायन प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले के विजेता प्रदीप पंचोला रहे। दूसरा स्थान दिनेश चोनियाला, तृतीय अनूप चांगटा रहे। प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागियों ने मंच पर अपनी सुरीले स्वर से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत व मेयर सुनील उनियाल गामा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
शनिवार को सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मेयर सुनील उनियाल गामा ने किया। कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने देर शाम को कार्यक्रम में पहुंचकर कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। श्रीदेव सुमन नाट्य कला मंच के कलाकारों ने गणेश स्तुति की। विभिन्न जिलों से चयनित दस प्रतिभागियों ने मंच पर गढ़वाली, कुमाऊंनी और जौनसारी गीतों की एक से बढ़कर प्रस्तुति दी। निर्णायक की भूमिका लोकगायिका मीना राणा, बीना बोरा, नंदलाल भारती, बिशन हरियाला ने निभाई। देर रात प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए। प्रथम विजेता को 31 हजार, द्वितीय को 20 हजार और तृतीय विजेता को 15 हजार का नगद ईनाम व ट्रॉफी दी गई। कार्यक्रम के आयोजक बचन सिंह रावत ने बताया कि कार्यक्रम का उदेश्य है की दूर-दराज गांव में छिपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है। कार्यक्रम संयोजक पदम गुसांई ने कहा कि यह कार्यक्रम नवोदित प्रतिभाओं में जोश भरने का काम करेगा। इस मौके पर दर्शनी रावत, दीपक कैंतुरा, युद्धवीर नेगी वीरु जोशी, रंगकर्मी सुरेश राजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *