उत्तराखंड के चमोली में हाल में आई आपदा के बाद ऋषिगंगा नदी के जलग्रहण क्षेत्र में बनी झील की निगरानी के लिए राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) ने क्विक डिप्लायबल एंटीना (क्यूडीए) प्रणाली को स्थापित किया है। एसडीआरएफ की उपमहानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल ने कहा कि उपग्रह संचार पर आधारित क्यूडीए प्रणाली करीब 14,000 फुट की ऊंचाई पर नो सिग्नल क्षेत्र में स्थित झील की लगातार निगरानी में मदद मिलेगी। यह प्रणाली आंकड़े इकटठा कर सीधे नियंत्रण कक्ष को भेजेगी। उन्होंने कहा कि झील में कोई भी असामान्य गतिविधि का पता चलने पर इससे तत्काल चेतावनी जारी करने में मदद मिलेगी। ऋषिगंगा के उपर झील के निर्माण से वैज्ञानिकों के साथ ही सरकार भी चिंतित हो गई है। झील के बारे में पता चलने के बाद वैज्ञानिकों के कई दल उसका हवाई सर्वेंक्षण कर चुके हैं जबकि भारतीय भू सर्वेक्षण तथा उत्तराखंड स्पेस एप्लीकेशन सेंटर की एक संयुक्त टीम पैदल मौके का जायजा लेकर आई है। मौके का जायजा लेकर आए सभी वैज्ञानिक दलों का मानना है कि झील से जलरिसाव हो रहा है और इससे तात्कालिक कोई खतरा नहीं है। क्यूडीए नो सिग्नल क्षेत्र से संचार स्थापित करने की नवीनतम तकनीक है जो तत्काल उपग्रह के जरिए संपर्क स्थापित कर लाइव ऑडियो ओर वीडियो कॉल की सुविधा देती है।
Related Posts

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की आयोजन व्यवस्थाओं का लिया जायजा।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की आयोजन व्यवस्थाओं का लिया जायजा। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार सायं को भी परेड…
चिह्नित 77 अतिसंवेदनशील स्थलों पर क्रेश बैरियर लगाने के सीएम ने दिए निर्देश
चिह्नित 77 अतिसंवेदनशील स्थलों पर क्रेश बैरियर लगाने के सीएम ने दिए निर्देश देहरादून, । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने…

रेंजर्स कॉलेज ग्राउन्ड राज्य सरकार को हस्तांतरित करने की मांग की
देहरादून, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री सूचना एवं प्रसारण, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन, भारी…