कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी व सरदार बल्लभ भाई पटेल को याद किया
विकासनगर, । कांग्रेस जनों ने विकासनगर स्थित तिलक भवन में एकत्र होकर पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर एवं देश के पूर्व उप प्रधान मंत्री लोहा पुरुष स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस जन आज सुबह 11 बजे तिलक भवन पहुंचे और दोनों महान आत्माओं को याद किया स वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने पूरे विश्व में एक मिसाल कायम करते हुए भारत को मजबूत बनाया स उन्होंने दिखाया कि बड़ी-बड़ी ताकतों को किस तरह से झुकाने में भारत सक्षम है स इसी प्रकार स्वर्गीय सरदार वल्लभभाई पटेल का भारत की रियासतों के एकीकरण में योगदान अविस्मरणीय है स इन दोनों महान नेताओं ने अपना पूरा जीवन भारत की एकता अखंडता मजबूती और समृद्धि के लिए खर्च कर दिया। इस मौके पर गुजरात में पुल टूटने से हताहत हुए गुजरात के लोगों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष कुंवर पाल सिंह, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष अभिनव ठाकुर, भास्कर चुग, नीरज अग्रवाल, संजय किशोर, शम्मी प्रकाश, अनुपम कपिल, सुरजीत, अभिषेक शर्मा, संदीप भटनागर, इतेंद्र पुंडीर, अभिषेक चैहान, उमेद सिंह, अब्बास अली, सरोज देवी, रेखा रमोला, आशीष पुंडीर, रिंकू कनौजिया, अनस मुनीर, अभिषेक चैहान, जीवन सिंह, राजीव शर्मा आदि ने प्रतिभाग किया।