ट्रचिंग ग्राउंड के विरोध में जारी रहा धरना
ऋषिकेश, । गुमानीवाला में ट्रचिंग ग्राउंड के विरोध में कूड़ाघर संयुक्त संघर्ष समिति का धरना गुरुवार को 50वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान धरने पर डटे लोगों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। चेताया कि जब तक कूड़ा निस्तारण के लिए अन्यत्र भूमि नहीं दी जाएगी, आंदोलन जारी रहेगा।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कूड़ा निस्तारण के लिए आबादी से दूर ट्रंचिंग ग्राउंड बनाने की मांग को लेकर ग्रामीण आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन शासन प्रशासन सुध नहीं ले रहा है। समाजसेवी मानवेंद्र कंडारी, रंजीत थापा, संदीप कुड़ियाल ने कहा कि जल्द सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो हाईवे पर चक्काजाम जैसे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। धरने पर धर्म सिंह क्षेत्री, रमजान, मोहम्मद रफी, नत्थीलाल सेमवाल, लाल सिंह बोरा, राजू गुनसोला, प्रेम सिंह रावत, सुशीला, सुमिता, पूजा थापा, रीना रांगड़, सुमति रावत, विजय, कांता, माला, सुशीला आदि डटे रहे।