दिल्ली की सभी डिस्पेंसरी में होगी कोरोना की जांच, बढ़ते मामलों को देखकर लिया फैसला

कोरोना के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए अब दिल्ली की डिस्पेंसरियों में भी कोरोना जांच की जाएगी। दक्षिण-पश्चिम जिले में डीडीएमए की बैठक में यह फैसला लिया गया। बुधवार को बैठक बुलाई गई थी। बैठक में सभी विभागों के अधिकारी शामिल हुए थे, जिन्हें गृह मंत्रालय के जारी दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है।

दक्षिण-पश्चिम जिले के डीएम राहुल सिंह ने बताया कि दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) के तहत सभी विभागों के साथ बैठक हुई। इसमें जिले में टेस्ट की सुविधा में वृद्धि करने, सभी पॉजिटिव मामले का सक्रिय संपर्क ट्रेसिंग करने, अस्पतालों में परेशानी मुक्त प्रवेश और जिले के होटल को अस्पताल के साथ जोड़ने के अलावा समय पर शवों का अंतिम संस्कार करने का निर्देश दिया गया।

दिल्ली में लगातार कोशिशों के बाद भी कोरोना संक्रमण पर लगाम नहीं लग रही है। बुधवार को एक बार फिर एक दिन में सबसे ज्यादा 2414 नए संक्रमित सामने आए, जिसके बाद दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 47102 पर पहुंच गई।

बुधवार को अस्पतालों में भर्ती 67 संक्रमितों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अब तक मृतकों की कुल संख्या 1904 हो गई है। कुल संक्रमितों में से 17457 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। बुधवार को घर लौटने वाले लोगों की संख्या 510 रही। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को 8093 लोगों की कोरोना जांच की गई और 2414 नए कोरोना संक्रमित व्यक्ति सामने आए।

इन सभी को अलग-अलग जगहों पर इलाज के लिए भर्ती किया गया है। फिलहाल दिल्ली में 27741 लोगों का विभिन्न जगहों पर इलाज किया जा रहा है, जिसमें से 850 लोगों की स्थित गंभीर बनी हुई है। इनमें से 214 को वेटिलेंटर पर रखा गया है। रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में बुधवार तक सरकार 3,12,576 लोगों की कोरोना जांच करवा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *