गोवा फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी फिल्म सुनपट
आजादी के अमृत महोत्सव की छटा लिए हर साल की तरह ही इस बार भी गोवा में 52वां अंतराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया 20 से 28 नवंबर के बीच आयोजित की जा रही है। फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाने वाली फीचर कैटेगिरी की 24 फिल्में और नॉन फीचर कैटेगिरी की 20 शॉर्ट फिल्मों का चयन किया गया है। इस लिस्ट में उत्तराखंड राज्य ने पहली बार इतने बड़ें मंच पर अपनी जगह बनाई है।
फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाने वाली फिल्मों में फिल्म “सुनपट” का चयन हुआ है। इस फिल्म को उत्तराखंड फिल्म कंपनी ने गढ़वाली भाषा में बनाया है। फिल्म का चयन उत्तराखंड राज्य के लिए बड़े गर्व का विषय है।